Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

तुर्की के प्रेसिडेंट चर्च को मस्जिद में तब्दील करेंगे

Turkey के प्रेसिडेंट तैयब एर्दोगान ने यह ऐलान किया है कि Turkey के ऐतिहासिक हाजिया सोफिया जो पहले किसी जमाने में चर्च हुआ करता था जो अब ( Museum ) म्यूजियम है उसे फिर से मस्जिद में तब्दील किया जाएगा जिसके बाद से कई देशों ने इस पर सवाल खड़े किए हैं। हाजिया सोफिया असल में एक चर्च हुआ करता था यह चर्च क्रिश्चियन के लिए इतना ज्यादा अहम था कि जब भी पूरी दुनिया में कोई भी क्रिश्चन दुआ मांगता था तो एस चर्च की तरफ अपनी मुंह करके लेकिन जब इसे खिलाफत ए उस्मानिया ने इस्तांबुल को फतह कर लिया तो उसके बाद इस चर्च को मस्जिद में तब्दील कर दिया गया तकरीबन 550 सालों तक यह मस्जिद था, लेकिन उसके बाद जब खिलाफत उस्मानिया जब 1923 में खत्म हुई तो इस मस्जिद को म्यूजियम में तब्दील कर दिया गया जो करीब 70 80 साल से म्यूजियम है लेकिन अब एक बार फिर इसे मस्जिद में तब्दील करने की बात की जा रही है और टर्की के प्रेसिडेंट तैयब एर्दोगान ने यह ऐलान कर दिया है कि वह अपने फैसले को किसी हाल में बदलने वाले नहीं है और इसे हम मस्जिद में फिर से तब्दील कर देंगे। देखा जा रहा है कि टर्की फिर से अपनी वही इस्लामिक पहचान ब...