तैयब एर्दोगान ने सीरिया में फिर से शुरू किया अपना ऑपरेशन. तुर्की ने कुछ समय पहले ऑपरेशन ऑलिव ब्रांच शुरू किया था सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में जहां पर तुर्की फौज को काफी कामयाबी मिली थी इस ऑपरेशन में उन्होंने आफरीन क्षेत्र को पूरी तरह से आतंकवादियों से छुड़ाकर अपने कंट्रोल में ले लिया था और तकरीबन यह ऑपरेशन 9 महीने चला था इसके बाद सीरिया के नागरिकों को भी इस ऑपरेशन से काफी फायदा हुआ था। एजाज खान ने हारा election नहीं जीत पाए मुंबई से. उसके बाद से एक बार फिर दूर की फौज ने अपनी एक और ऑपरेशन शुरू की है जिसमें वह कुर्द लड़ाकू को खदेड़ रहे हैं तुर्की का मानना है कि वह आतंकवादी गुटों का समर्थन कर रहे हैं और इससे तुर्की और सीरिया के आम नागरिकों को काफी खतरा है और तुर्की ने अपना यह ऑपरेशन शुरू कर दिया जिसके बाद से अमेरिका और तुर्की के बीच काफी तनाव बढ़ा हुआ है अमेरिकी फौज ने भी कुर्ला को का साथ देने से इंकार कर दिया है और अमेरिका अपनी फौज को तेजी से सीरिया से निकाल रही है. Ajaz Khan Make Big Announcement on election. जिसके बाद से तुर्की और अमेरिका के बीच काफी तनाव बन गया है अमेरिका...