तैयब एर्दोगान ने सीरिया में फिर से शुरू किया अपना ऑपरेशन.
तुर्की ने कुछ समय पहले ऑपरेशन ऑलिव ब्रांच शुरू किया था सीरिया के उत्तरी क्षेत्र में जहां पर तुर्की फौज को काफी कामयाबी मिली थी इस ऑपरेशन में उन्होंने आफरीन क्षेत्र को पूरी तरह से आतंकवादियों से छुड़ाकर अपने कंट्रोल में ले लिया था और तकरीबन यह ऑपरेशन 9 महीने चला था इसके बाद सीरिया के नागरिकों को भी इस ऑपरेशन से काफी फायदा हुआ था।
एजाज खान ने हारा election नहीं जीत पाए मुंबई से.
उसके बाद से एक बार फिर दूर की फौज ने अपनी एक और ऑपरेशन शुरू की है जिसमें वह कुर्द लड़ाकू को खदेड़ रहे हैं तुर्की का मानना है कि वह आतंकवादी गुटों का समर्थन कर रहे हैं और इससे तुर्की और सीरिया के आम नागरिकों को काफी खतरा है और तुर्की ने अपना यह ऑपरेशन शुरू कर दिया जिसके बाद से अमेरिका और तुर्की के बीच काफी तनाव बढ़ा हुआ है अमेरिकी फौज ने भी कुर्ला को का साथ देने से इंकार कर दिया है और अमेरिका अपनी फौज को तेजी से सीरिया से निकाल रही है.
Ajaz Khan Make Big Announcement on election.
जिसके बाद से तुर्की और अमेरिका के बीच काफी तनाव बन गया है अमेरिका ने कई सारे प्रतिबंध तुर्की के ऊपर लगा दिए हैं और डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को धमकी दी है कि अगर तुर्की अगर अपने ऑपरेशन को नहीं रुकेगा तो तुर्की के अर्थव्यवस्था को पूरी तरह बर्बाद कर दिया जाएगा उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने एक लेटर लिखकर तुर्की के राष्ट्रपति तैयब एर्दोगान को भेजा जिसे तैयब एर्दोगान ने फाड़कर कचरे के डब्बे में डाल दिया और अमेरिका को जवाब दिया कि यह कोई और देश नहीं है तुर्की है हम डरने वाले नहीं है तुम जो कर सकते हैं कर लो हम नहीं डरने वाले उसके बाद अमेरिका को अपने घुटने टेकने पड़े तुर्की के सामने और बात माननी पड़ी।
Comments
Post a Comment