यह देश है दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर देश अमरीका से रहता है 36 का आंकड़ा आजकल जो देश ताकतवर है उस देश की बात सारे देश मानते हैं लेकिन जो देश इतना ताकतवर नहीं और उसके पास इतने आधुनिक हथियार नहीं उस देश की कोई भी इतनी अहमियत नहीं देता। इस देश का नाम है रसिया जो एक वक्त में ताकतवर देशों में से एक सबसे ताकतवर देश था लेकिन अब वह दुनिया के दूसरे सबसे ताकतवर देश है रसिया जो के अपने आधुनिक हथियार और मिसाइल से जाना जाता है रसिया के पास आधुनिक हथियार और मिसाइल है जो खुद के लिए भी बनाता है और दूसरों को भी आधुनिक हथियार बेचता है। रसिया आधुनिक फाइटर प्लेन बनाता है और उसे दूसरे देशों में भी बेचता है लेकिन रसिया जो सबसे बेहतरीन फाइटर प्लेंस बनाता है वह खुद के लिए रखता है और उसके बाद जो फाइटर प्लेंस बनाता है जो उसकी नीचे की क्वालिटी होती है उसे दूसरों को बेचता है उसी तरह वह अपने आधुनिक हथियार टैंक बंदूकें और मिसाइल में भी करता है जो सबसे अच्छी क्वालिटी होती है और सबसे ताकतवर होता है उसे वह अपने पास रखता है और उससे नीचे वाली क्वालिटी को दूसरे को बेच देता है। रसिया अभी फिर से दुनिया का स...