Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2019

यह देश है दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर देश

यह देश है दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर देश अमरीका से रहता है 36 का आंकड़ा आजकल जो देश ताकतवर है उस देश की बात सारे देश मानते हैं लेकिन जो देश इतना ताकतवर नहीं और उसके पास इतने आधुनिक हथियार नहीं उस देश की कोई भी इतनी अहमियत नहीं देता। इस देश का नाम है रसिया जो एक वक्त में ताकतवर देशों में से एक सबसे ताकतवर देश था लेकिन अब वह दुनिया के दूसरे सबसे ताकतवर देश है रसिया जो के अपने आधुनिक हथियार और मिसाइल से जाना जाता है रसिया के पास आधुनिक हथियार और मिसाइल है जो खुद के लिए भी बनाता है और दूसरों को भी आधुनिक हथियार बेचता है। रसिया आधुनिक फाइटर प्लेन बनाता है और उसे दूसरे देशों में भी बेचता है लेकिन रसिया जो सबसे बेहतरीन फाइटर प्लेंस बनाता है वह खुद के लिए रखता है और उसके बाद जो फाइटर प्लेंस बनाता है जो उसकी नीचे की क्वालिटी होती है उसे दूसरों को बेचता है उसी तरह वह अपने आधुनिक हथियार टैंक बंदूकें और मिसाइल में भी करता है जो सबसे अच्छी क्वालिटी होती है और सबसे ताकतवर होता है उसे वह अपने पास रखता है और उससे नीचे वाली क्वालिटी को दूसरे को बेच देता है। रसिया अभी फिर से दुनिया का स...

इस्लाम जो कि दुनिया में इतनी तेजी से फैल रहा है

इस्लाम जो कि दुनिया में इतनी तेजी से फैल रहा है जहां देखो वहीं से यह खबर आती है कि लोग इस्लाम कबूल कर रहे हैं। सारे लोग यह कह रहे हैं कि इस्लाम सच्चा और शांति का संदेश देता है तो फिर क्यों इस्लाम धर्म मानने वालों की पूरी दुनिया में सबसे हालत खराब है उन्हीं पर जुल्म क्यों इतना ढाया जा रहा है चाहे सीरिया में देखें तो वहां मुसलमानों को माराजा रहा है बर्मा मे देखो तो मुसलमानों को मारा जा रहा है हिंदुस्तान में भी मुसलमानों के साथ अच्छे व्यवहार नहीं किए जा रहे हैं गाजा में देखें तो मस्जिदे अक्सा के लिए मुसलमान अपनी जान दे रहे हैं । आखिर ऐसा क्यों हो रहा है अगर इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग सही रास्ते पर है वह एक सच्चे खुदा को मानते हैं तो उनके साथ यह सब क्यों हो रहा है । क्योंकि खुदा ए पाक ने अपने बंदों को दुनिया में आजमाइश के लिए भेजा है अपने बंदे को आजमा रहा है कि वह इस तरह की हालात में अपने खुदा को कैसे याद करते हैं जैसा कि आप सब लोगों को मालूम होगा कि यह दुनिया मुसलमानों के लिए जेल है और काफिरों के लिए जन्नत आपने कई बार यह बातें सुनी होगी । बस हमें सही रास्ते पर चलना है क्...

सद्दाम हुसैन ने क्या कहा था मरते समय

सद्दाम हुसैन ने क्या कहा था मरते समय जिसकी वजह से आज पूरे मुसलमान भुगत रहे हैं। आज जिधर देखो उधर ही मुसलमानों पर परेशानियां आ रही है चाहे वह सीरिया में हो चाहे वह गाजा में हो चाहे वह बर्मा के मुसलमानों पर हो इस्लामी देशों में तो मुसीबत है लेकिन गैर इस्लामी देशों में जो मुसलमान रह रहे हैं उन पर भी मुसीबत आ रही है यहां तक कि उन्हें अपनी जान तक गवानी पड़ रही है । शहीद सद्दाम हुसैन उन्होंने अपने मरते समय कहा था कि इस्लामी दुनिया को मुत्तहिद होना पड़ेगा नहीं तो सारे इस्लामी देशों को खून से नहाना पड़ेगा और कोई भी इस्लामी देशों ने इस पर तवज्जो नहीं दिया आज सारे इस्लामी देशों को भुगतना पड़ रहा है । सीरिया पर बम बरसाए जा रहे हैं कोई इस पर नहीं खड़ा हो रहा है ना तो इस पर कोई मीडिया बोलती है ना तो यूनाइटेड नेशन और ह्यूमन राइट्स यह सब सिर्फ दिखावा है मुसलमानों के लिए कुछ भी नहीं । सीरिया पर बम बरसाए जारी लेकिन कोई भी इस पर सवाल नहीं खड़ा करता क्योंकि यह मुसलमान है मुसलमानों को मुत्तहिद होना पड़ेगा अगर उन्हें इस्लामी दुनिया में और पूरे दुनिया में अपनी पहचान बनाकर रखनी है नहीं तो इसी तर...