इस्लाम जो कि दुनिया में इतनी तेजी से फैल रहा है जहां देखो वहीं से यह खबर आती है कि लोग इस्लाम कबूल कर रहे हैं।
सारे लोग यह कह रहे हैं कि इस्लाम सच्चा और शांति का संदेश देता है तो फिर क्यों इस्लाम धर्म मानने वालों की पूरी दुनिया में सबसे हालत खराब है उन्हीं पर जुल्म क्यों इतना ढाया जा रहा है चाहे सीरिया में देखें तो वहां मुसलमानों को माराजा रहा है बर्मा मे देखो तो मुसलमानों को मारा जा रहा है हिंदुस्तान में भी मुसलमानों के साथ अच्छे व्यवहार नहीं किए जा रहे हैं गाजा में देखें तो मस्जिदे अक्सा के लिए मुसलमान अपनी जान दे रहे हैं ।
आखिर ऐसा क्यों हो रहा है अगर इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग सही रास्ते पर है वह एक सच्चे खुदा को मानते हैं तो उनके साथ यह सब क्यों हो रहा है ।
क्योंकि खुदा ए पाक ने अपने बंदों को दुनिया में आजमाइश के लिए भेजा है अपने बंदे को आजमा रहा है कि वह इस तरह की हालात में अपने खुदा को कैसे याद करते हैं जैसा कि आप सब लोगों को मालूम होगा कि यह दुनिया मुसलमानों के लिए जेल है और काफिरों के लिए जन्नत आपने कई बार यह बातें सुनी होगी।
बस हमें सही रास्ते पर चलना है क्योंकि हम अपने रास्ते से भटक गए हैं हम ना तो नमाज पढ़ते हैं ना तो कुरान की तिलावत ए करते हैं ना हमारे किरदार अच्छे हैं इसी वजह से हम पर परेशानियां आ रही है ना हम अपने भाइयों से मोहब्बत करते हैं ।
हम अपने आप में ही खुश हैं किसी की परेशानियां या दुख में खड़े नहीं होते आज यह सब की वजह से ही मुसलमानों पर परेशानी आ रही है हमें अपने अंदर झांक कर देखना पड़ेगा तभी जाकर हम पूरे दुनिया को सही रास्ते पर ला पाएंगे और जो मुसलमानों पर जुल्म हो रहा है उसे रोक पाएंगे हमें खुद को एक अच्छा और सच्चा मुसलमान बनाना होगा।
Comments
Post a Comment